________________ ( 128 ) प्रश्न १३८-एक बार नाश होने पर फिर आ सके ऐसा कौन-सा भाव है ? उत्तर-औपशमिक भाव है। प्रश्न १३६-क्षायोपशमिक भाव का नाश होने पर कौन सा गुणस्थान होता है ? उत्तर-१३वाँ और १४वाँ गुणस्थान होता है। प्रश्न १४०-~-एक वार नाश हो जावे, फिर कभी भी उत्पन्न ना होवे ऐसे भाव का क्या नाम है ? उत्तर--मीदयिक भाव और क्षायोपशमिक भाव हैं। प्रश्न १४१-राग कौन से भाव को बताता है ? उत्तर-औदयिक भाव को बताता है। प्रश्न १४२-मतिज्ञान और श्रुतज्ञान कौन सा भाव है ? उत्तर-क्षायोपशमिक भाव है। प्रश्न १४३--मोक्ष कौन सा भाव है ? उत्तर-पूर्ण क्षायिक भाव है। प्रश्न १४४-ज्ञानावरणीय द्रव्यकर्म का सम्पूर्ण नाश होने पर कौन सा भाव प्रगट होता है? उत्तर-ज्ञान का क्षायिक भाव अर्थात केवलज्ञान प्रगट होता है। प्रश्न १४५-औदयिकभाव के साथ सदा ही रहवे उस भाव का क्या नाम है? उत्तर-पारिणामिक भाव है। प्रश्न १४६-चौथे गुणस्थान से पहले ना होवे ऐसे कौन-कौन से भाव हैं ? उत्तर-औपशमिक, धर्म का क्षायोपशमभाव और क्षायिक भाव प्रश्न १४७-११वें गुणस्थान के बाद से ना होवे ऐसा कौन सा भाव है ?