________________
( ८७ ) प्रश्न (१७३!-.पुद्गल द्रव्य के कितने भेद हैं ? उत्तर-परमाणु और स्कंध । प्रश्न (१७४)--स्कंध के कितने भेद हैं ? उत्तर-छह है; (१) अतिस्थूल, (२) स्थूल, (३) स्थूल
सूक्ष्म (४) सूक्ष्मस्थूल, (५) सूक्ष्म (६) अतिसूक्ष्म
(सूक्ष्मसूक्ष्म) प्रश्न (१७५)--प्रति स्थूल स्थूल स्कंध किसे कहते हैं ? उत्तर-काष्ठ-पाषाणदिक जो स्कंध छेदन किये जाने पर
पर स्वयमेव जुड़ नही सकते हैं वे स्कंघ प्रतिस्थूलस्थूल
स्कध हैं। प्रश्न (१७६)-स्थूल स्कंध किसे कहते हैं ? उत्तर - दूध, जल आदि जो स्कंध छेदन किये जाने पर पुनः
स्वयमेव जुड जाते है वे स्कध स्थूल हैं। प्रश्न । १७७)--स्थूलसूक्ष्म किसे कहते हैं ? उत्तर-धूप. छाया, चान्दनी, अधकार इत्यादि जो स्कध
स्थूल ज्ञात होने पर भी भेदे नहीं जा सकते या हस्तादिक
से ग्रहण नहीं किये जा सकते वे स्कष स्थूल सूक्ष्म है। प्रश्न (१७८)--सूक्ष्म स्थूल स्कंध किसे कहते हैं ? उत्तर-मांख से न दिखने वाले ऐसे जो चार इन्द्रियों के विषयभूत स्कंध सूक्ष्म होने पर भी स्थूल ज्ञात होते हैं। स्पर्शन-इन्द्रिय से स्पर्श किये जा सकते है, जीभ से प्रास्वादन किये जा सकते है नाक से सूघे जा सकते हैं. कान से सुने जा सकते हैं