________________
( ६० ) नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण से नही हुआ है तो कारणानुविधायोनि कार्याणि को माना। और अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण से चाक, कोली, डडा, हाथ आदि कार्य हुआ है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को नही माना।
प्रश्न ८१-चाई ने चकला, वेलन, तवा, हाथ आदि से रोटी बनाई इस वाक्य में से चकला वेलन, तवा, हाथ आदि कार्य पर उपादानउपादेय समझाइये?
उत्तर प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ८२-मैं मुंह से बोला। इस वाक्य मे से 'मुंह' कार्य पर उपादान-उपादेय समझाइये ?
उत्तर-प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ८३--मैं पलग पर सोया। इस वाक्य मे से 'पलग' कार्य पर उपादान उपादेय समझाइये?
उत्तर- प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ८४-~मैंने मेज पर से किताब उठाई। इस वाक्य मे से 'मेज' कार्य पर उपादान-उपादेय समझाइये?
उत्तर-प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ८५-मैंने चाबी द्वारा दुकान खोली। इस वाक्य मे से 'चाबी द्वारा कार्य पर उपादान-उपादेय समझाइये?
उत्तर–प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ८६-मैंने चारपाई पर बिस्तरा बिछाया। इस वाक्य मे से 'चारपाई' कार्य पर उपादन-उपादेय समझाइये ?
उत्तर-प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ८७-मेने शरीर पर से कपड़े उतारे। इस वाक्य मे से 'शरीर' कार्य पर उपादन-उपादेय समझाइये ?
उत्तर-प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो।