________________ ( 247 ) प्रश्न ५५-फर्म की दशा कितने प्रकार की होती हैं ? प्रश्न ५६–मोहनीय कर्म में कितनी दशायें होती हैं ? प्रश्न ५७–कारक किसे कहते हैं ? प्रश्न ५८-निमित्त-उपादान का बड़ा भारी झगडा लगता है ? उत्तर-निमित्त उपादान का सच्चा ज्ञान हो तो झगडे को समाप्त कर देता है परन्तु एक को दूसरे का कर्ता मानना यह झगडा है। प्रश्न ५६-निमित्त-उपादान का झगड़ा क्यों नहीं मिटता है ? उत्तर-उपादान-निमित्त का सच्चा ज्ञान ना होने से अपने कार्यों का कर्ता निमित्त पर लगाकर स्वय निर्दोष बना रहना चाहता है इसलिए 'निमित्त-उपादान का झगडा नही मिटता है। प्रश्न ६०-अब क्या करें तो निमित्त-उपादान का झगडा समाप्त हो जावे ? उत्तर-जैसा निमित्त-उपादान का स्वरूप इस शास्त्र मे समझाया है उसी प्रकार समझकर अपनी ओर दृष्टि करे तो निमित्त-उपादान का झगडा समाप्त होकर धर्म की प्राप्ति कर क्रम से मोक्ष रूपी लक्ष्मी का नाथ बन जावे। // द्वितीय भाग सम्पूर्ण // जय महावीर-जय महावीर