________________ ( 206 ) उत्तर--मुह खुला कार्य-उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण से हुआ है अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण से नही हुआ है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को माना / और अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण से मुंह खुलने रूप कार्य हुआ है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को नही माना। ____C. प्रश्न २५--अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर कारण और राग कार्य / कारणानुविधायीनि कार्याणि को कव माना और कब नहीं माना? उत्तर-रागरूप कार्य-उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण से हुआ है अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण से नही हुआ है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को माना। और अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण से रागरूप कार्य हुआ है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को नही माना। ___D. प्रश्न २५-अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नो नम्बर कारण और ज्ञान कार्य / कारणातुविधायोनि कार्याणि को कब माना और फव नहीं माना? उत्तर-ज्ञान रूप कार्य-उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण से हुआ है अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर के कारण नही हुआ है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को माना / और अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण से ज्ञान रूप कार्य हुआ है तो ऐसी मान्यता वाले ने कारणानुविधायीनि कार्याणि को नही माना। प्रश्न २६-मैंने आँख से नृत्य देखा। इस वाक्य मे ज्ञान-राग आँख-नृत्य, चारो कार्यों पर प्रश्नोत्तर 1 से 25 तक के अनुसार उत्तर दो?