________________ ( 186) 11 A. प्रश्न ११-कोई चतुर फिर प्रश्न करता है कि अभाव में से भाव की उत्पत्ति नहीं होती है और पर्याय में से पर्याय नहीं आती हैऐसा जिनवाणी में कहा है। फिर यह मानना कि-अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण और बोलने रूप कार्य उपादेय / यह आपको बात झूठी साबित होती है। उत्तर-अरे भाई ! अभाव मे से भाव की उत्पत्ति नही होती है और पर्याय मे से पर्याय नही आती है-यह बात जिनवाणी की विल्कुल ठीक है। परन्तु हमने तो कार्य से पहिले कौनसी पर्याय होती है। उसकी अपेक्षा अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नो नम्बर को बोलने रूप कार्य का क्षणिक उपादान कारण कहा है। परन्तु अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर भी बोलने रूप कार्य का सच्चा उपादान कारण नही है। ____B. प्रश्न ११-कोई चतुर फिर प्रश्न करता है कि अभाव में से भाव की उत्पत्ति नहीं होती है और पर्याय में से पर्याय नहीं आती है। ऐसा जिनवाणों में कहा है / फिर यह मानना कि अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण और मुंह खुला उपादेय / यह आपनी बात झूठी साबित होती है ? उत्तर-अरे भाई / अभाव मे से भाव की उत्पत्ति नही होती है और पर्याय मे से पर्याय नही आती है-यह बात जिनवाणी की विल्कुल ठीक है। परन्तु हमने तो कार्य मे पहिले कौनसी पर्याय होती है। उसकी अपेक्षा अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर को मुंह खुलने रूप कार्य का क्षणिक उपादान कारण कहा है। परन्तु अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर भी मुंह खुलने रूप कार्य का सच्चा उपादान कारण नहीं है।