________________ ( 151 ) प्रश्न ३५-जीव को स्वभावव्यंजन पर्याय में निमित्त-नैमित्तिक क्या है ? उत्तर-जीव की स्वभावव्यजन पर्याय नैमित्तिक, शरीर और नाम कर्म का अभाव निमित्त / प्रश्न ३६-शुक्ललेश्या में निमित्त-नैमित्तिक क्या है ? उत्तर-शुक्ललेश्या का भाव नैमित्तिक और चारित्र मोहनीय कर्म का मद उदय निमित्त / प्रश्न ३७-नो कषाय मे निमित्त-नैमित्तिक क्या है ? / उत्तर-नो कषाय का भाव नैमित्तिक और चारित्र मोहनीय कर्म का उदय निमित्त / प्रश्न ३८-अकषाय भाव मे निमित्त-नैमित्तिक क्या है ? उत्तर-अकषाय भाव नैमित्तिक और गुणस्थान प्रमाण चारित्र मोहनीय कर्म का अभाव निमित्त / प्रश्न ३६-शुक्लध्यान मे निमित्त-नैमित्तिक क्या है ? उत्तर-शुक्लध्यान नैमित्तिक और सज्वलन चारित्र मोहनीय कर्म का गुणस्थान अनुसार अभाव निमित्त / प्रश्न ४०-अव्याबाध प्रतिजीवी गुण शुद्ध हुआ, इसमे निमित्तनैमित्तिक क्या है ? उत्तर-अव्यावाध प्रतिजीवी गुण की शुद्ध पर्याय नैमित्तिक और वेदनीय कर्म का अभाव निमित्त / प्रश्न ४१-अवगाहन प्रतिजीवी गुण शुद्ध हुआ, इसमे निमित्तनैमित्तिकपना क्या है? उत्तर-अवगाहन प्रतिजीवी गुण की शुद्ध पर्याय नैमित्तिक और आयुकर्म का अभाव निमित्त / / प्रश्न ४२-अगुरुलघुत्व प्रतिजीवी गुण शुद्ध प्रगटा, तो नैमित्तिक क्या है ?