________________
( १३२ )
देते हैं या प्रभाव आदि डाल सकते हैं ऐसा नही समझना, क्योकि दोनो पदार्थों का ( उपादान - निमित्त का) एक-दूसरे मे अभाव है। प्रेरक निमित्त उपादान को प्रेरणा नही करता ।
प्रश्न १२ – उदासीन निमित्त किसे कहते हैं ?
उत्तर- धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, आकाश और कालादि निष्क्रिय ( गमन क्रिया रहित ) या राग रहित द्रव्यो को उदासीन निमित्त कहते है ।
?
प्रश्न १३ - जब निमित्त उपादान में कुछ करता ही नही है । तब प्रेरक निमित्त और उदासीन निमित्त ऐसा भेद क्यों डाला है। उत्तर--निमित्तो के उपभेद बताने के लिए किन्ही निमित्तो को प्रेरक और किन्ही को उदासीन कहा जाता है । किन्तु सर्व प्रकार के निमित्त उपादान के लिए तो “धर्मास्तिकायवत उदासीन ही हैं ।" निमित्त के भिन्न-भिन्न प्रकारो का ज्ञान कराने के लिए ही उसके यह दो भेद किये गये हैं ।
प्रश्न १४ – निमित्त के दूसरे प्रकार से कितने भेव हैं ?
?
उत्तर - दो भेद है । सद्भावरूप निमित्त और अभावरूप निमित्त । प्रश्न १५ - चारो प्रकार के निमित्तो मे क्या अन्तर है उत्तर - प्रेरक और उदासीन निमित्त सद्भावरूप व अभावरूप दोनों प्रकार के निमित्त होते हैं ।
प्रश्न १६ – सद्भावरूप निमित्त और अभावरूप निमित्त से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर – सद्भावरूप निमित्त अस्तिरूप है और अभावरूप निमित्त नास्तिरूप है ।
प्रश्न १७ - सर्व प्रकार के निमित्त धर्मास्तिकायवत् ही हैं ऐसा fe शास्त्र में कहाँ आया है
?
उत्तर- " नाज्ञो विज्ञत्वमायाति, विज्ञो नाज्ञत्वमृच्छति । निमित्तमात्र मन्यस्तु गते धर्मास्तिकायवत्" ॥३५॥