________________
( ७२ ) प्र० ४१. प्राकाश द्रव्ध के विशेष गुग्ग कितने हैं और कौन २ से हैं ? उ० आकाश द्रव्य के विशेष गुगा अनेक हैं । अवगाहन हेतुत्व इत्यादि प्र० ४२. काल द्रव्य के विशेष गुग्ग कितने हैं और कौन २ से हैं ? उ० काल द्रव्य के विशेष गुण अनेक हैं। परिगमन हेतुत्व इत्यादि । प्र० ४३. विशेष गुण में इत्यादि शब्द क्या मूचित करता है ? उ० और भी विशेष गुण हैं यह मूचित करता है । प्र० ४४. प्रत्येक गुण के कार्य क्षेत्र की मर्यादा कितनी है ? उ० प्रत्येक गुण अपना अपना ही कार्य करता है । एक द्रव्य में रहने वाले अनन्त गुण एक दूसरे का कुछ भी नहीं करते हैं। जैसे ज्ञान गुण ज्ञान का ही कार्य करेगा । श्रद्धा चारित्र का कार्य नहीं करेगा। प्र० ४५. छह द्रव्य, उनके गुण और उनकी पर्यायों को जानने का क्या
फल ?
१. स्व पर का भेद विज्ञान २. अनादि काल से जो पर में करने धरने की बुद्धि और पर को
भोगने की बुद्धि का अभाव होना । ३. सम्यग्दर्शनादि की प्राप्ति कर क्रमश: मोक्ष की ओर जाना।
यह द्रव्य गुण पर्यायों के जानने का फल है। 10 ४६. द्रव्य के सामान्य और विशेष गुणों पर से द्रव्य की परिभाषा
बनायो? उ० सामान्य और विशेष गुणों के समूह को द्रव्य कहते हैं । प्र० ४७. चैतन्य गुण गति कर सकता है ?