________________ ( 160 ) प्र० 26. कार्य परमाणु किसे कहते हैं ? उ० स्कंधों से पृथक होने वाले परमाणु को कार्य परमारण कहते हैं 0 30. शरीर पोर जीव में और शरीर और वस्त्र में कौन सा प्रभाव ? उ० शरीर और जीव में अत्यंताभाष है। शरीर और वस्त्र में अन्योन्याभाव है। प्र० 31. जीव और चैतन्य में कौन सा प्रभाव है ? उ० कोई भी नहीं / प्र० 32. पवन ध्वजा को हिलाता है ना ? उ० बिल्कुल नहीं, क्योंकि पवन और ध्वजा में अन्योन्याभाव है / प्र० 33. ध्वजा किससे हिलती है ? उ. अपनी क्रियावती शक्ति से हिलती है, पवन से नहीं / प्र० 34. सादिअनंत एक क्षेत्र में रहने वाला कौन है ? उ० सिद्ध भगवान प्र० 35. पर्याय की अपेक्षा द्रव्य को क्या कहते हैं ? उ० पर्यायी या पर्यायवान कहते हैं / प्र० 36. चैतन्य सामान्य है या विशेष ? उ. छह द्रव्यों में से मात्र जीव द्रव्य में है औरों में नहीं इस अपेक्षा विशेष है और सब जीव द्रव्यों में है इस अपेक्षा सामान्य है। 5. 37. ज्ञान गुण और सुख गुण की संख्या बतायो ?