________________
( १५६ ) बड़ा प्राकार है ?
नहीं । द्रव्य का आकार ही गुण पर्याय का प्राकार है । तीनों का क्षेत्र एक है इसलिये द्रव्य गुल और पर्याय का प्राकार एक समान है छोटा बड़ा नहीं है।
५० ६. द्रव्य गुग अनादि अनंत है पर्याय एक समय की है तो उसमें
विसका आकार बड़ा है ? दोनों का आकार एक सा है ।
3.
प्र. ७. कुछ चीजों का आकार दीर्घकाल तक एकसा दिखाई देता है,
तो उसे परिवर्तित होने में कितना समय लगता है ? प्रति समय निरन्तर वरलते ही रहते हैं, किन्तु स्थूल दृष्टि से उनका प्राकार दीर्घकाल तक एक सा दिखाई देता है।
प्र. ८. सोने में ने मुस्ट बना तो उगों कौनसा गुण कारण है। 30 (१) नकार वदला प्रदेशत्व गुण कारण है।
(२) पुरानी अवस्था वदलो इसमें द्रव्यत्व गुण कारण है ।
प्र. १. प्रदेशत्व गुण का शुद्ध परिणमन प्रनादि अनंत पिस द्रव्य में
होता है ? उ० धर्म, अधर्म, प्रकाश और काल में अनादि अनंत होता है। प्र. १७. प्रदेशत्व गुण के परिणमन को क्या कहते हैं ? 7. व्यंजन पर्याय ।