________________
उपकित विवेचन के आधार पर यह सहन में कहा जा सकता है कि पूबाकाव्य की अभिव्यंजना में पशुओं की भूमिका महे महत्व की है। बारह पशुओं का विविध प्रसंगों में नाना अभिप्रायों के लिए प्रयोग उल्लेखनीय है। इन पशुओं के प्रयोग से पूना काम्याभिव्यंजना में अर्थ प्रवाह के अतिरिक्त पशु-विज्ञान का सम्यक् मघाटन हुमा है।