________________
( १५५ )
(१५) धर्मनाथ (श्री धर्मनाथ जिनपूजा) '
रनपुर में जन्मे धर्मनाथ के माता-पिता का नाम क्रमशः सुवता और भानु नरेा है। आपके तन का रंग सोने के समान था । बबू आपका चिन्ह है । (१६) शांतिनाथ (श्री शांतिना पजिमपूजा ) *
शान्तिनाथ का जन्मस्थान है हस्तिनापुर । ऐरा आपकी मातुभी और पिताभी हैं विश्वसेन । पीतवर्ण के शांतिनाथ का चिन्ह 'हरिण' है । (१७) कुंथुनाथ (श्री कंथुनाथ जिनपूजा)
कुंपनाथ तीर्थंकर परम्परा में सत्रहवें क्रम पर हैं। आपके पिता का नाम सूर्यसेन और माता का नाम है श्रीमती देवी । जन्मस्थान है हस्तिनापुर । वर्ण है स्वर्ण । आपका चिन्ह 'बकरा' है ।
(१८) भरनाथ (श्री अरनाथ जिनपूजा) '
अठारहवें क्रम के तीर्थंकर अरनाथ है। आपके पिता हूँ सुदर्शन और मामी हैं मित्रा । जन्मस्थान है हस्तिनापुर । वर्ण है पीत और चिन्ह है 'मत्स्य' ।
(१६) मल्लिनाथ (श्री मल्लिनाथपूजा) ४
मल्लिनाथ का जन्मस्थान हैं मिथलापुरी। आपके पिता है फुरुष और माधी प्रभावती । वर्ण है पीत । 'कलश' आपका चिन्ह है।
१. श्री धर्मनाथ जिनपूजा, रामचन्द्र, संगृहीत ग्रंथ -- चतुविशति जिन पूजा संग्रह, नेमीचन्द बाकलीवाल, जैन ग्रंथ कार्यालय, मदनगंज (किशनगढ़) राजस्थान, अगस्त १६५१, पृष्ठ १३० ।
२. श्री शांतिनाथ जिनपूजा, वृन्दावन, संगृहीत ग्रंथ - राजेश नित्यपूजापाठ संग्रह, राजेन्द्र मैटिल वर्क्स, हरिनगर, अलीगढ़, सन् १९७६, पृष्ठ ११० ।
३. श्री कुंथुनाथ जिनपूजा, बख्तावररत्न, संगृहीत ग्रंथ - चतुविशति जिनपूजा संग्रह, वीर पुस्तक भंडार, मनिहारों का रास्ता, जयपुर, पोष सं० २०१८, पृष्ठ १११ ।
४. श्री अरनाथजिनपूजा, रामचन्द्र, संगृहीतग्रन्थ-चतुर्विंशति जिनपूजा संग्रह नेमीचन्द बाकलीवाल, जैन ग्रन्थ कार्यालय, मदनगंज (किसनगद) राजस्थान, अगस्त १९५१, पृष्ठ १५४ ।
५. श्री मल्लिनाथ जिनपूजा, रामचन्द्र, संगृहीत ग्रंथ-चतुर्विंशति जिमपूजा, संग्रह नेमीचन्द्र बाकलीवाल, जैन ग्रन्थ कार्यालय, मदनगंज (किशनगढ़) राजस्थान, अगस्त १६५१, पृष्ठ १५७ ।