________________
बवालय, राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली-४
PRESIDENT'S SECRETARIAT. RASHTRAPATI BHAVAN,
NEW DELHI-4
MAS
पत्रावली सं०८-एम/७३.
जून १६, १९७३.
प्रिय महोदय,
___ आपके १३ जून, १९७३ के पत्र से राष्ट्रपति जी को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि प्राज्य-विद्या शोष अकादमी, नई दिल्ली द्वारा शीघ्र ही डा० मुक्ता प्रसाद पटैरिया के शोध-प्रबन्ध “जैन-दर्शन आत्मद्रव्यविवेचनम्" के प्रकाशन तथा प्रस्तुत करने का आयोजन किया जा रहा है । डा० पटैरिया तथा अकादमी के प्रयासों की सफलता हेतु वे अपनी शुभकामनायें भेजते हैं ।
भवदीय :
रे० वे० राघवराव (राष्ट्रपति का अपर निजी सचिव)