________________
AAAAAADMAARAAD
M AA
VAdmaavatman.
३६० * जेलमें मेरा जैनाभ्यास * [तृतीय एक क्रोड पूर्व तक रह सकता है। इस गुणस्थानमें मुनिका निर्वाण नहीं होता है।
१४-चौदहवाँ गणस्थान-इस गणस्थानमें अयोगी केवली अपने सारे कर्मोको क्षय करके मन, वचन और कायकी क्रियाको एक दम बन्द करके मोक्ष पदको प्राप्त करते हैं ।
गणस्थानोंके सम्बन्धमें विशेष जानकारीकेलिये कुछ मुख्यमुख्य बातें और समझ लैनी उपयोगी होंगी:
ध्यान चार होते हैं. जिन्हें कि पहले ध्यान अधिकारमें हम कह आये हैं:
१-बात ध्यान, २-रौद्र ध्यान, ३-धर्म ध्यान और ४शुक्ल ध्यान । निम्नलिखित ध्यान निम्नलिखित गुणस्थानोंमें पाये जाते हैं:
१-पहिले तीन गुणस्थानोंमें आत्त और रौद्र, ये दो ही ध्यान तर-तम भावसे पाये जाते हैं।
२-चौथे और पाँचवें गणस्थानमें उक्त दोनों ध्यानोंके अतिरिक्त सम्यक्त्वके प्रभावसे धर्मध्यान भी होता है।
३-छठे गणस्थानमें आर्त और धर्म, ये दा ध्यान होते हैं। ४-सातवें गुणस्थानमें सिर्फ धर्मध्यान ही होता है।
५-आठवेंसे बारहवें गुणस्थान तक अर्थात् पाँच गुणस्थानोंमें धर्म और शुक्ल, ये दो ही ध्यान होते हैं।