________________
मनुष्य-जीवनकी सफलता के महानुभावो ! क्या कभी आपने इस बातको ध्यान
पूर्वक विचार करनेकी चेष्टा की है कि मनुष्य जन्म मिलना कितना दुर्लभ है और इस अमूल्य जन्म पानेका क्या उद्देश्य है ?
ET
क्या मनुष्य जन्म पानेका यही मतलब है कि हम भूठ बोलें, चोरी करें, शराब पिये, व्यभिचार करें, शिकार खेल, अवलोंको सतावें, लोगोंके साथ विश्वासघात करें और अन्त में यमपुरीको प्रस्थान करें।
क्या मनुष्य जन्म पानेका यही सार है कि अन्यायपूर्वक पैसा पैदा किया जाय, जनताको धोखा दिया जाय, कम ताला जाय. कम नापा जाय. नकलीको असली बताया जाय, अच्छी वस्तुमें निबल वस्तु मिलाई जाय, बात-बातमें कसम खाई जाय और इस प्रकार ठगई-जाल करते हुए शरीर छोड़ा जाय ?
क्या मनुष्य जन्म पानेका यही उद्देश्य है कि लोगोंको भलाबुरा कहा जाय. क्रोध किया जाय, घमंडमें चूर रहा जाय, बाप