SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - - - बोर शिक्षा पद मक-मूत्र त्याग की क्या सुविधा है, यह जान लेना; जाने का, थाने का, रहने का वषा सामुदायिक उपासना का समय जान लेना। ८ यजमान के धर्म। आवासिक (विहार में रहनेवाले ) मिनु को भागन्तुक भिन्तु का नीचे मुजब सत्कार करना चाहिए। (२४) यदि आगन्तुक भिक्षु अपने से बड़ा हो तो उसके लिए भासन लगाना । पैर धोने का पानी तथा पाटा तैयार रखना; सामने जाकर उसके हाथ में से सामान ले लेना। पानी पीना चाहता हो तो पूछना । बन सके तो उसकी चप्पट साफ करने का कपड़ा धो डालना । आगन्तुक को प्रणाम करना । उसे पहने का स्थान बताना। सोने आदि के नियमों की जानकारी देना । मक-मूत्र स्वाग की जगह बताना। यदि आगन्तुक भिक्षु अपने से, छोटा हो तो स्वयं जान हकर ही बुलाना और 'अमुक अमुक स्थानोंपर पात्र, वस्त्र वादि रखो और अमुक आसन पर बैठो' आदि सूचनाएँ देना। ९. विदा लेनेवाले के कर्तव्य : विहार से विदा लेकर जाने के पहले नीचे मुजब व्यवस्था करके जाना चाहिए।
SR No.010086
Book TitleBuddha aur Mahavir
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKishorlal Mashruvala, Jamnalal Jain
PublisherBharat Jain Mahamandal
Publication Year1950
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy