________________
समझा जाता है वह हमारे शरीर को थोड़ी देर को तो सुख पहुंचाते मालूम पड़ते हैं लेकिन फिर वही प्रशान्ति पैदा हो जाती है । जो रास्ता सच्चे सुख और शान्ति यानि ज्ञान की तरफ ले जाए वही धर्म है ।
एक बात और —- जैसे तुम सुख और शान्ति चाहते हो, वैसे ही और लोग भी सुख और शान्ति चाहते हैं । यदि तुम ने कोई ऐसा काम किया जिससे किसी दूसरे को दुःख पहुंचा तो वह भी धर्म है । धर्म का सही मतलब है कि तुम्हें भी सुख पहुंचे और दुनिया के सव जीवों को भी सुख पहुंचे ।