________________
सत्संगति से लाभ : कुसंगति से हानि
"महापुरुषों का संसर्ग किस के लिए
उन्नति कारक नहीं होता
I
कमल के पत्ते पर गिरा हुआ पानी मोती की शोभा पाता है" जैसे उपजाऊ जमीन होती है वैसे ही बचपना होता है । जैसा बोज जमीन में बोया जाएगा वैसे ही पेड़ लगेंगे और उनमें वैसे ही फल लगेंगे । इसी प्रकार बच्चों का साथ या संगति जैसे लोगों के साथ होगी वैसे ही गुण उनमें पैदा होंगे । वही पानी की बूंद कमल के पत्ते का साथ पाकर मोती का रूप पाती है, वही बूंद यदि जलते हुए लोहे पर डाल दी जाए तो भस्म हो जाती है ।
इसी तरह जो बच्चे अच्छे काम करने वाले बच्चों के साथ रहते हैं उनमें अच्छी आदतें पड़ती हैं और वे अच्छी बातें सीखते हैं और जो बुरे काम करने वाले
१०