________________
७१२ 1
[ गोम्मटसार जीवकाण्ड गाया ६३७ हार संख्यात गुणा है । बहुरि यातै शुक्र - महाशुक्र विष असयत का भागहार असंख्यात गुणा है । यातै मिश्र का भागहार असंख्यात गुणा है । यातें सासादन का भागहार सख्यात गुणा है । बहुरि यातै शतार-सहस्रार विष असंयत का भागहार असंख्यात गुणा है । यात मिश्र का भागहार असंख्यात गुरणा है । यातै सासादन का भाग हार संख्यात गुणा है । बहुरि यातै ज्योतिषीनि विर्षे असंयत का भागहार असख्यात गुणा है । यातै मिश्र का असंख्यात गुणा है । यातै सासादन का भागहार संख्यात गुणा है। बहुरि यातें व्यंतरनि विर्षे असंयत का भागहार असंख्यात गुणा है। यात मिश्र का भागहार असंख्यात गुणा है । यातै सासादन का भागहार संख्यात गुणा है। बहुरि यातै भवनवासीनि विर्षे असंयत का भागहार असंख्यात गुणा है । यातें मिश्र का भागहार असंख्यात गुणा है। यात सासादन का भागहार संख्यात गुणा है।
बहुरि यात तियंचनि विर्षे असंयत का भागहार असंख्यात गुणा है। यात मिश्र का भागहार असंख्यात गुणा है । यातै सासादन का भागहार संख्यात गुणा है। यात तिथंच विर्ष ही देशसंयत का भागहार असंख्यात गुणा है । सो जो देशसंयत विषै जो भागहार का प्रमाण है, सोई प्रथम नरक पृथ्वी विष असंयत का भागहार है । यातै मिश्र का भागहार असंख्यात गुणा है। यातै सासादन का भागहार संख्यात गुणा है । बहुरि यातै दूसरी नरक पृथ्वी विषे असंयत का भागहार असख्यात गुणा है। यात मिश्र का भागहार असंख्यात गुणा है । यातै सासादन का भागहार संख्यात गुणा है । बहुरि यात तीसरी नरक पृथ्वी विष असंयत का भागहार असंख्यात गुणा है। यात मिश्र का भागहार असंख्यात गुणा है । यातै सासादन का भागहार संख्यात गुणा है । यात चौथी नरक पृथ्वी विष असंयत का भागहार असख्यात गुणा है । यातै मिश्र का भागहार असख्यात गुणा है । यात सासादन का भागहार संख्यात गुणा है। बहुरि याते पंचम नरक पृथ्वी विर्ष असंयत का भागहार असंख्यात गुणा है । यातै मिश्र का भागहार असंख्यात गुणा है। यातै सासादन-का भागहार संख्यात गुणा है। बहुरि यातै षष्ठम पृथ्वी विषे असंयत का भाराहार असंख्यात गुणा है । यातै मिश्र का भागहार असख्यात गुणा है । यातै सासादन का भागहार संख्यात गुणा है । बहुरि यातै सप्तम नरक पृथ्वी विष असंयत का भागहार असंख्यात गुणा है। यातै मिश्र का भागहार असंख्यात गुणा है । यातै सासादन का भागहार संख्यात गुणा है।