________________
५५०
[ गोम्मटसार जोवकाण्ड गाया ४११-४२०
परमावहि-वरखेत्तेणवहिद - उक्कस्स - ओहिखेत्तं तु । सव्वावहि- गुणगारो, काले वि असंखलोगो दु ॥ ४१६ ॥
परमावधिवरक्षेत्रेणावहितोत्कृष्टावधिक्षेत्रं तु । सर्वावधिगुणकारः, कालेऽपि असंख्य लोकस्तु ॥४१९॥
टीका - उत्कृष्ट अवधिज्ञान के क्षेत्र का परिमाण कहिए । द्विरूप घनाघनधारा विषै लोक अर गुणकार शलाका अर वर्गशलाका ग्रर अर्थच्छेद शलाका अर काय की स्थिति का परिमाण अर अवधिज्ञान का उत्कृष्ट क्षेत्र का परिमाण ए स्थानक क्रम ते असंख्यात असंख्यात वर्गस्थान गएं उपजै है । ताते पांच बार असंख्यात लोक प्रमाण परिमाण करि लोक कौ गुणै, जो प्रमाण होई, तितना सर्वावविज्ञान का विषयभूत उत्कृष्ट क्षेत्र का परिमारण है । याकौ उत्कृष्ट परमावधिज्ञान का विपयभूत क्षेत्र का भाग दीएं, जो परिमाण होइ, सोई सर्वावधिज्ञान का विपयभूत क्षेत्र का परिमाण ल्यावने के निमित्त गुणकार हो है । इस गुणकार करि परमावधि का विषयभूत उत्कृष्ट क्षेत्र की गुणिए, तब सर्वावधिज्ञान का विपयभूत क्षेत्र का परिमारण हो है । बहुरि काल परिमारण ल्यावने के निमित्त असंख्यात लोक प्रमाण गुणकार है । इस असंख्यात लोक प्रमाण गुणकार करि उत्कृष्ट परमावधिज्ञान का विषयभूत काल कौ गुणिये, तब सर्वावधि ज्ञान का विषयभूत काल का परिमाण हो है ।
इहां कोऊ कहै कि रूपी पदार्थ तो लोकाकाश विषै ही पाइए है । इहां परमावधि-सर्वावधि विषै क्षेत्र का परिमाण लोक तै प्रसंख्यातगुणा कैसे कहिए है ?
सो इसका समाधान श्रागे द्विरूप घनाघनधारा का कथन विषै करि आए है; सो जानना । शक्ति अपेक्षा कथन जानना ।
अब परमावधि ज्ञान का विषयभूत उत्कृष्ट क्षेत्र का वा उत्कृष्ट काल का परिमाण ल्यावने के निमित्त करणसूत्र दोय कहिए है
-
इच्छिदरासिच्छेद, दिण्णच्छेदेहिं भाजिदे तत्थ लद्धमिददिण्णरासीणब्भासे इच्छिदो रासी ॥४२०॥