________________
२३८
श्री पद्मावतो पुरवाल जैन डायरेक्टरी
लखमीचन्द जैन सुपुत्र विहारीलाल जैन, खैरगढ़ (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल दो सदस्य हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
गॉव-घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। तीन लड़की अविवाहित है | शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
अमृतलाल जैन सुपुत्र मथुराप्रसाद जैन, घिरोर (मैनपुरी)
अरविन्दकुमार जैन सुपुत्र गयाप्रसाद जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल दो सदस्य हैं। परिवार प्रमुख स्वयं अविवाहित हैं और वी० ए० में पढ़ रहे हैं।
अशरफीलाल जैन सुपुत्र परसादीलाल जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। तीन लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा साधारण हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
आनन्दकुमार जैन दत्तक पुत्र माणिकचन्द जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। दो लड़के अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं अंग्रेजी हिन्दी पढ़े हैं और रेडीमेड कपड़े का व्यापार करते हैं।
अंग्रेजीलाल जैन सुपुत्र मुन्नीलाल जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य है । तीन लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं । पुत्र देवेन्द्र नवीं कक्षा पास है । परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और किराने का व्यापार करते हैं।
कश्मीरीलाल जैन सुपुत्र अयोध्याप्रसाद जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुप वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं । चार लड़के अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और चिकित्सा का कार्य करते हैं। मूल निवासी मैदामई (अलीगढ ) के हैं ।
केदारनाथ जैन सुपुत्र प्यारेलाल जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं । एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित है । भतीजा सतीशचन्द्र हाईस्कूल में पढ़ रहा है। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और व्यापार करते हैं। मूल निवासी नानेमऊ के हैं ।