________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
बाबूराम जैन सुपुत्र बिहारीलाल जैन, घिरोर (मैनपुरी)
बाबूराम जैन सुपुत्र भोलानाथ जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। तीन लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
वनारसीदास जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। तीन लड़के अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है। मूल निवासी फरिहा के हैं ।
वहोरीलाल जैन सुपुत्र राजाराम जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा साधारण हिन्दी और पेशा व्यापार हलवाई का है ।
३१
मुंशीलाल जैन बिहारीलाल जैन, घिरोर (मैनपुरी)
२४१
इस परिवार में पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल सात सदस्य है । पाँच लड़के अविवाहित हैं।
राधारमन जैन सुपुत्र पन्नालाल जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और पेशा किराने का व्यापार है ।
रामस्वरूप जैन सुपुत्र गोरेलाल जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित है। भतीजा सुशीलकुमार नौवीं कक्षा में है। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े है और हलवाई का व्यापार करते है ।
रामपूत जैन सुपुत्र मगनीराम जैन, घिरोर (मैनपुरी)
इस परिवार में दस पुरुष वर्ग में तथा नौ स्त्री वर्ग में कुल उन्नीस सदस्य हैं। पाँच लड़के तथा चार लड़की अविवाहित है। पुत्र राजेन्द्रकुमार हाईस्कूल पास हैं और सब हिन्दी पढ रहे हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और व्यापार करते हैं।
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।