________________
७२
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
एक लड़का अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षा में पढता है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते है ।
सुरेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र फूलचन्द जैन, जारखी (आगरा )
इस परिवार मे दो पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग मे कुल छ सदस्य है। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षा में पढ़ रहे हैं। परिवार प्रमुख हिन्दी में शिक्षित है और कपड़े का व्यापार करते हैं । हरमुखलाल जैन सुपुत्र हुव्वलाल जैन, जारखी (आगरा )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य है । तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते हैं। परिवार प्रमुख साधारण हिन्दी में शिक्षित हैं और व्यापार करते हैं ।
goster जैन सुपुत्र मथुराप्रसाद जैन, जारखी (आगरा )
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल बारह सदस्य हैं। तीन लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और कपड़े का व्यापार करते हैं।
गाँव-जौधरी (आगरा)
इन्द्रसैन जैन सुपुत्र अशरफीलाल जैन, जौधरी (आगरा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं । तीन लड़के अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओ में पढ़ते हैं। परिवार प्रमुख साधारण हिन्दी का ज्ञान रखते हैं और व्यापार व्यवसाय करते हैं। कम्पलदास जैन सुपुत्र चुन्नीलाल जैन, जौधरी (आगरा )
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग मे कुल आठ सदस्य हैं। चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं मे पढ़ते है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और मिठाई की दुकान करते हैं ।
केदारनाथ जैन सुपुत्र हुण्डीलाल जैन, जौधरी (आगरा)
इस परिवार में नौ पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल पन्द्रह सदस्य हैं। पाँच लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और दुकानदारी करते हैं।
चुनीलाल जैन सुपुत्र मुरलीधर जैन, जौधरी (आगरा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग मे तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य है । दो लड़की वाल्यावस्था में हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते है ।