SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी चुन्नीलाल जैन सुपुत्र उषमासिंह जैन, जौंधरी (आगरा) जयन्तिप्रसाद जैन सुपुत्र सोनपाल जैन, जौंधरी (आगरा) इस परिवार में आठ पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुछ पन्द्रह सदस्य हैं। तीन लड़के तथा चार लड़की प्राथमिक कक्षाओं में पढते हैं। एक लड़का आयु बीस साल एम. ए. तक शिक्षित है तथा यह सब अविवाहित है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और कृपिकार्य करते हैं। जयन्तिप्रसाद जैन सुपुत्र प्रेमचन्द जैन, जौधरी (आगरा ) इस परिवार में यह सज्जन तथा इनकी धर्मपत्नी दो ही सदस्य है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और व्यापार करते है । नारायणदास जैन सुपुत्र चिरंजीलाल जैन, जौधरी (आगरा) इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। एक लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षा में पढ़ती है। परिवार प्रमुख हाई स्कूल पास है और कपड़े के व्यापारी हैं। १० नेमीचन्द जैन सुपुत्र वंशीधर जैन, जौधरी (आगरा) ७३ इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल सात सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढते हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और व्यापार व्यवसाय करते है । नेमीचन्द जैन सुपुत्र मथुरादास जैन, जौंधरी (आगरा ) इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। दो लड़के अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढते हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते हैं। फूलचन्द जैन सुपुत्र द्वारकाप्रसाद जैन, जौधरी (आगरा ) इस परिवार में ग्यारह पुरुष वर्ग में तथा छह स्त्री वर्ग में कुल सत्रह सदस्य हैं। सात लड़के तथा तीन लड़को अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढते हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और दुकानदारी करते है । मानिकचन्द जैन सुपुत्र चिरंजीलाल जैन, जौधरी (आगरा) इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। दो लड़के तथा तीन लड़को अविवाहित हैं तथा प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और दुकानदारी करते है । इस परिवार मे एक पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग कुल तीन सदस्य हैं। - परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और परचून की दुकान करते हैं।
SR No.010071
Book TitlePadmavati Purval Jain Directory
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJugmandirdas Jain
PublisherAshokkumar Jain
Publication Year1967
Total Pages294
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy