________________
2 कुन्दकुन्द साहित्य
वर्गीकरण
आचार्य कुन्दकुन्द के ज्ञात साहित्य को तीन श्रेणियो मे विभक्त किया जा सकता है
1 निर्विवादात्मक उपलब्ध एव प्रकाशित साहित्य, जिसके अन्तर्गत निम्नलिखित ग्रन्थ आते हैं
(1) पचत्थिकायसगहो (पञ्चास्तिकायसग्रह)
(2) पवयणसार ( प्रवचनसार )
(3) समयसार अथवा समयपाहुड (4) णियमसारो ( नियमसार )
(5) अट्ठपाहुड (अष्टप्राभृत)
(6) वारस - अणुवेक्खा ( द्वादश- अनुप्रेक्षा ), एव
(7) दशभक्त्यादि सग्रह
2 विवादात्मक उपलब्ध एव प्रकाशित साहित्य, जिसके अन्तर्गत निम्नलिखित ग्रन्थ आते हैं
(1) रयणसारो
(2) मूलाचार, एव
(3) कुरलकाव्य
3 विवादात्मक एव अनुपलब्ध साहित्य, जिसके अन्तर्गत पट्खण्डागम
के प्रथम तीन खण्डो पर लिखित 'परिकर्म' नाम की टीका आती है । यह -ग्रन्थ अद्यावधि अनुपलब्ध है ।