________________
[२०]
५-याद रखो नित हो पढ़ना । गुण से बढ़ना सीखो पाठ । सब है ठाठ पाठ याद कर । समझ-समझ कर मिहनत करना । कभी न डरना सच-सच कहना। सुख से रहना तजो लड़ाई । मिले बड़ाई । कभी न रोना । अच्छे होना । ऐसा ज्ञान । लो तुम मान
६-खेलना ज्ञानचन्द्र और फत्तू खेलने गये । दोनों खूब गेंद खेले । खेलकर घर लौटे । घर लौटकर ज्ञानचंद्र ने अपनी पोथी उठाई और सबक याद करने लगा।
फत्त खिलाड़ी था। वह घर आया और पतंग उड़ाने लगा।
दूसरे दिन ज्ञानचंद्र और फत्तु पाठशाला गये। गुरुजी ने सवक पूछा । ज्ञानचंद्र ने सुना दिया । फत्तृ कभी एँ-एँ-एँ करता कभी ॐ ॐ ॐ करता। उसने कुछ नहीं सुनाया । गुरुजी ने उसके कान एठे।