SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 358
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १२१ ) ( ३६ ) आत्मा ही माता, पिता, पुत्र, बंधु मित्र व स्नेही है आत्मा के सिवाय सब दूसरे हैं । (३७) समस्त कषाय का नाश ही शुद्ध भाव है । (३८) जैसे बिल्ली चूहे खाने में पाप नहीं मानती उसी प्रकार अज्ञानी आरंभ परिग्रह विषय और कपाय में) पाप नहीं मानते । (३९) चौदह राजु लोककी संपति अल्प है और अज्ञानीकी) आशा अनंत है । (४०) जैसे एक चूहे के पीछे कई बिल्लियां दौड़ती हैं उसी प्रकार एक आत्मा को सताने के लिए अनेक विषयकपायी कर्म लगे रहते हैं । संयमी व ज्ञानी ही । अपनी रक्षा कर सकते हैं । ( ४१ ) अज्ञानी का एक क्षण भर भी ऐसा नहीं है कि जिस समय वह विषय - कपाय व कर्म न बांध रहा) हो । समय २ पर वह सात या आठ कर्म उपार्जन कर रहा है और भारी हो रहा है । (४२) संसार में सुख है ही नहीं । क्षुधा, तृपादि रोग हैं और खान पान इस रोग की दवा है पर अज्ञानी ऐसे रोग को भोग मानते हैं । (४३) विषय-वासना रोग है और काम मोग साज खनने के समान है । जिसे खाज न हो. वे स्वस्थ हैं
SR No.010061
Book TitleJain Shiksha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages388
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy