________________
(११९ ) (१७) हवा व प्रकाश वाली व खुव चौडी गटर मे लाखों
रुपये देने पर भी कोई रहना पसंद नहीं करता तो फिर गटर से भी अनंत दुगंध मय वह स्थान जहां न हवा है और न प्रकाश, वहां सवा नो मास तक रहना पडता है उस समय की वेदना
का पाठक ही अनुमान कर सकते हैं। (१८) माता का खाया हआ आहार पित्त व कफ में
मिलने से उलटी जैसा बनता है और वही आहार
गर्भस्थ जीव करता है। (१९) विषय कषाय पिशाच है वह मनुष्य को भी
पिशाच बनाता है। (२०) हाथ में शस्त्र व सिर पर रत्न का मुकुट धारण
करके भिक्षा मांगने वाला दया पात्र है उसी प्रकार साधु व श्रावक का भेष धारण कर कपाय करने
वाला दया पात्र है। (२१) विषयी-कपायी बहुरुपिया जैसा है उसने सिर्फ
साधु व श्रावक का स्वॉग लिया है। (२२) अमृत विप के योग से विप वनता है उसी प्रकार
विषय, कपाय से ज्ञानी भी अज्ञानी बनते हैं। (२३) आत्मा के लिये विषय-कपाय कुपथ्य भोजन है। (२४) मुर्दे को पक्षी नोचते हैं उसी प्रकार अज्ञानी-मुर्देको
विषय कपाय रूप पक्षी नोच २ कर खा जाते हैं।