SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 333
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ९८ ) (७४) परमात्मपद यह मानव का जन्म सिद्ध हक है । किन्तु अनंत काल से आत्मा भूल गया है । (७५) धार्मिक जीवन तन्दुरुस्ती है तन्दुरुस्त मनुष्य स्वर्ग व मोक्ष में जाता है । ( ७६ ) विषय कपाय मय जीवन रोगी जीवन जिससे रोगी नरक निगोद निगोद के गड़हे में गिर जाता है । है (७७) अंग जितना सूक्ष्म है उसकी बीमारी रोग भी उतना ही सूक्ष्म होता है । ( ७८ ) शरीर स्थूल है इसलिये इसकी बीमारी व रोग भी स्थूल हैं । ( ७९ ) आत्मा अरूपी है जिससे इसकी बीमारी व रोग भी सूक्ष्म है । ( ८० ) सूक्ष्म रोग को ज्ञानी ही देख सक्ते हैं । अज्ञानी अंधा है और वह आत्मिक रोग को नहीं देख सकता वह तो शरीर का ही चिंता करता है । ( ८१ ) उपालंभ देने व सुनने का श्रोता व वक्ता दोनों को अभ्याससा होगया है ८२ ) विज्ञान, वायरलेस, एरोप्लेन, बिजली, फोनोग्राफ, रेलवे तार, मोटर आदि का आविष्कार कर सका किन्तु चैतन्य तत्व को नहीं ढूंढ सका । चैतन्य का आविष्कार तो ज्ञानी ही कर सकता है । विज्ञानी से भी ज्ञानी के ज्ञान का चमत्कार अनंत गुना विशेष है । J
SR No.010061
Book TitleJain Shiksha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages388
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy