________________
(७३) है। लेकिन सुई की कीमत ही कितनी है? लिखने का तात्पर्य यह है कि किसी प्रकार का विशेष खर्च नहीं होते हुए भी फोनोग्राफ की विविध प्रकार की राग रागनियों का आनंद उसका स्वामी नहीं लेता है। ___ 'एक पैसे में एक घंटे तक बिजली की रोशनी मिलती है लेकिन इतनी सस्ती होने पर भी कोई दिनमें विजली नहीं जलाता।
रात्रि में जगाने के सिवाय अन्य समय पर कोई भी अलार्म घड़ी का उपयोग नहीं करता।
ऐसे सामान्य एवं सुलभ पदार्थों की तो इतनी रक्षा की जाती है लेकिन श्रोत्र, चक्षु, घ्राण, जिव्हा तथा स्पर्शादि इंद्रियां बहु मूल्य एवं दुर्लभ होते हुए भी मनुष्य उनका भरसक दुरुपयोग करता है यह कितने आश्चर्य की बात है शास्त्र में ऐसे दुरुपयोग को आश्रव कहा है। और इसी आश्रव के कारण जीव अनंत संसार समुद्र में अनंत काल से भ्रमण कर रहा है। ___ कहां टेलीफोन का' संवर और कहां कानों का आश्रव ! कहां उसकी कीमत और कहां, इसकी कीमत ?
किसी की भी निंदा, बुराई एवं लघुता तथा अश्लील गीत शब्द और गालियां आदि सुनने के लिये यह कानरूपी टेलिफोन प्रसन्नता से हर समय तैयार है । दामाद बनकर सुसराल में जाकर अपने पूज्य माता पिताको दी जानेवाली गालियां सुनने के लिये