________________
( ४६ )
महसूल - चोरी
( १ ) महसूल न लिया जाता है । ( २ ) महसूल न चुकाया तो माल जप्त कर दण्ड । ( ३ ) अगर तीसरी बार फिर महसूल की चोरी की तो माल जप्त कर दण्ड और सख्त कैद की सजा दी जाती है ।
चुकाने वाले का माल जप्त कर अगर किसी ने दूसरी बार भी किया जाता
व्यभिचार के अपराधों की सजाएं
( १ ) स्त्री की लज्जा लेने वाले को २ वर्ष की सख्त कैद मय जुर्माने की सजा - कानून धा० ३५४ (२) किसी स्त्री पर बलात्कार करने वाले को कालापानी या १० वर्ष की सख्त कैद की सजा - धा० ३७६ ( ३ ) छोटी उमर ( १२ वर्ष के नीचे ) की स्वस्त्री के साथ विषय भोग करने वाले को काला पानी या १० वर्ष की सख्त कैद की सजा - धा० ३७६ ( ४ ) प्रकृति के विरुद्ध ( पुरुष पुरुष के साथ या स्त्री स्त्री के साथ या पशु के साथ ) विषय भोग करने वाले को कालापानी या १० वर्ष सख्त कैद की सजा का० धा० ३७७ (५) एक शादी को गुप्त रखकर दूसरी शादी करने वाले को दस साल की सख्त कैद की सजा का धा० नं० ४९५ ।