________________
(४७)
लालच के अपराध । (१) रिश्वत लेने वाले को ३ वर्ष की सख्त कैद और देने वाले को १ वर्ष की सख्त कैद की सजा. धा. १७१ ( E)। (२) काम करने के लिये इनाम के नाम से रिश्वत लेने वाले और देने वाले को उपर लिखी सजा. धा. १६१ (३) जाली सिके और नोट व स्टॉम्प बनाने वाले को और चलाने वाले को १० वर्ष की सख्त कैद की सजा. का. धा. २३२ (४) जाली सिके व नोट पास में रखने वाले को ३ साल की सख्त कैद की सजा. धा. २४२ (५) खोटा तराजू, बाट और माप आदि रखने वाले को १ वर्ष की सख्त कैद की सजा. धा. २६४ (६) विमा करवा कर मकान व अन्य वस्तु को आग लगा देने के लिये दो साल की सख्त कैद की सजा. धा. ४२७ (७) सिपाही आदि का झूठा ड्रेस पहिनने वाले को ३ मासकी सख्त कैद की सजा. का. धा. १४०
गैर वर्ताव के अपराध. (१) धर्म स्थान मे धर्म विरुद्ध या किसी तरह के विभित्स कार्य करने वाले को २ वर्ष की सख्त कैद की सजा. धा. २९५ (२) किसी धर्म क्रिया में बाधा पहुंचाने वाले को १ वर्ष की सख्त कैद की सजा. घा.