________________
(४५) चोरी के अपराधों की सजाएं
(१) अच्छा माल बताकर बुरा माल देने वाले को एक वर्ष की सख्त कैद की सजा-कानून धा० नं०४१७ (२) आटा दाल आदि खाद्य पदार्थो मे खराव पदार्थ मिलाने वालों को छह मास की सख्त कैद की सजा
और १०००) रुपये तक का दंड का० धा० नं० २७२ (३) सेठ (मालिक) की चोरी करने वाले नौकर को सात वर्ष की सख्त कैद की सजा का० धा० नं० ३८१ (४) दूसरे के भूले हुए माल को खर्च करने वाले को दो वर्ष की सख्त कैद की सजा का० धा० नं० ४०३ (५) किसी की मिली हुई वस्तु को मूल मालिक को जानते हुए न देकर अपना स्वार्थमय उपयोग करने वाले को २ वर्ष की सख्त कैद की सजा का धा० नं० ४०३ (६), विश्वासघात करने वाले को दस वर्ष तक की सख्त कैद की सजा का० धा० नं० ४०९ (७) नमूने के अनुसार माल न देने से अथवा असली माल की कीमत में नकली माल को देने वाले को एक वर्ष की सख्त कैद की सजा का० धा० नं० ४१५ (८) किसी प्रकार की ठगाई कर दूसरे को हानि पहुंचाने वाले को दो वर्ष की सख्त कैद मय जुर्माने की सजा का० था० नं० ४१५