________________
२८
श्रीमान्म-बाध ७--चीमा उतरा कर पीछे से आग लगाने वाले को दो साल की सख्त कैद की सजा, कानून धा० ४२५ ।
७-बनावटी नोट बनाने वाले को दस साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० ४८९ ।
९-सिपाई का खोटा ड्रेस पहिन ने वाले को तीन मास की सख्त कैद की सजा कानून धा० १४०।
१०-जुआरी को मकान किराये देने वालो को दो सो रुपये दण्ड कानून धा० २९० ।
गैर वत्ताव के अपराध की सजा । १-धर्म स्थान मे बीभित्स कार्य करने वाले को दो साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० २९५ ।
२-किसी धर्म क्रिया में हानि पहुँचाने वाले को एक साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० २९६ ।
३-किसी को खोटा उपदेश देने वाले को एक साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० १०८।।
४-हवा बिगड़े ऐसा पदार्थ रास्ते मे डालने वाले को पांच सौ रुपये दण्ड, कानून धा० २७८ ।।
५-आम रास्ते पर जुआ खेलने वाले को दो सौ रुपये दंड कानून धा० २९० ।
६-बीभित्स पुस्तक बेचने वाले को तीन मास की सख्त कैद की सजा कानून धा० २९२ । ।
७-किसी की निन्दा करने वाले,छपाने वाले, व कलंक देन वाले को दो साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० ४९९ ।