________________
दूसरा भाग २-स्त्री की इच्छा के विरुद्ध भोग भोगने वाले को दस साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० ३७६ ।
३-छोटी उमर की स्वस्त्री के साथ भी भोग भोगने वाले को दस साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० ३७६ ।
४-पुरुप, पुरुप के साथ स्त्री, स्त्री के साथ, या पशु, के साथ भोग भोगने वाले को दस साल की सख्त कैद की सजा कानून धा० नं० ३७७ ।
५-प्रथम लग्न गुप्त रखकर दूसरी शादी करे तो दस साल की सरल कैद की सजा, कानून न० ४९५ ।
लालच के अपराधों में शिक्षा . १-रिश्वत लेने वाले और देने वाले दोनो गुनहगार हैं, जिनको तीन साल की सख्त कैद की सजा कानूनधा० १६१ ।
२-अच्छा काम करके इनाम लेने वाले को और देने वाले को तीन साल की सख्त कैद की सजा कानून नं. १६१।।
३-खोटे सिके. बनाने वाले को और चलाने वाले को दस साल की सख्त कैद की सजा कानून - धा० २३१ ।
४-खोटे मिको पास रखने वाले को तीन सालकी सख्त कैद की सजा कानून धा० २४२ ।
५-बोटे स्टाम्प बनाने वाले को दस साल की सख्त कैद की सजा, कानून धा० २५५ ।
-खोटे तोले मार रखने वाले को एक साल की सख्त कैद की सजा कानून धार २६४ ।