________________
[३०] १८-हाथ-पैर का उपयोग
हाथ दो होते हैं। हाथ से भोजन करते हैं, पानी पीते हैं। माता-पिता के पाँव दाबते और गरीबों को भोजन देते हैं। अपना सब काम हाथों से करो। अपने ही हाथ से काम अच्छा होता है । हाथों की शोभा अच्छे कामों से होती है, गहनों से नहीं । हाथों में फुर्ती रखो । भले कार्य करो। बिना पूछे किसी को चीज़ मत उठाओ।
हम पैरों से चलते हैं । सदा पैरों से चलो। पिना खास काम गाड़ी में मत बैठो। पैदल चलने से बीमारी नहीं आती। सुबह शाम घमने जाओ। पाठशाला जाने में चक मत करो । साधु जी के दर्शन के लिए जाओ। नीचे देख कर चलो। गरीब की सहायता के लिए दौड़ो। हाथ पाँव को परहित में नित,
मेरे मित्र काम लाओ। दान और सेवा में दे चित,
यश बस खूब कमा जाओ।