________________
[ २९ ]
सच्चा प्रकाश ज्ञान है । तत्त्व नौ हैं-जीव, अजीव, पुण्य, पाप, आश्रव, संवर, निर्जरा, बंध, मोक्ष |
उत्तम काम करो । पुष्प मत तोड़ो । आत्मा ही परमात्मा बन सकता है । गुरु शिष्य को पढ़ाते | श्रावक के बारह व्रत हैं ।
'M'
१७ ---- मा-बाप को प्रणाम
प्रश्न - बहिन, तू क्या करती है ? उत्तर - माँ को प्रणाम करती हूँ । प्रश्न - किस लिए ?
उत्तर - माँ बापको प्रणाम करना अपना कर्त्तव्य है । प्रश्न- क्या मैं भी प्रणाम करूँ ?
उत्तर - हाँ भाई, रोज प्रणाम किया करो । प्रश्न - इससे क्या लाभ होता है ?
उत्तर - अपने अपराधों की माफी मिलती है । उनकी प्रीति बढ़ती है । वे हरेक काम में अपने को ज्यादा मदद देते हैं । आशीष देते हैं । प्रश्न -- और किसे प्रणाम करना चाहिए ? उत्तर -- साधुजी, गुरुजी और बड़ों को; ये सब हमे शिक्षा देते हैं, इसलिए हमारे उपकारी है ।