________________
भारत के जैन जाति पर पलक है और जन जाति के प्रति अपमानजनक है। आप इसके लिए उचित मार्ग बूढे और इसे सदा के लिए नेस्तनाबूद कराने में सहयोग दे। कान्फ्रेंस जो भी नीति ग्रहण करेगी उसमे मेरी सहमति है।
बाबूमल जी शाहजी, सिरोही
मैं आशा करता हूँ कि उचित अधिकारी आपकी बातो को मान देकर प्रतिबन्ध हटाने मे अपनी उदारता दिखलाएंगे। मै सम्मेलन को पूर्ण सफलता चाहता हूँ। श्री बाबूमलजी कालन्द्री
आबू जैसे प्रख्यात मन्दिरो के लिए सिरोही सरकार ने यह कलकी टैक्स लगाया है । यह बडे शर्म की बात है। मैं आशा करता हूँ कि कान्फ्रेस इस टैक्स को हटाने के लिए भरसक प्रयत्न करेगी। और कान्फ्रेस की सफलता चाहता हूँ। श्री चुन्नीलाल जे० शाह, बरलुट सिरोही स्टेट
पाब् मन्दिर के टैक्सो को हटवाने के लिए अगरचे कान्फ्रेंस की राय में सत्याग्रह करना अनिवार्य समझा जाए तो सत्याग्रहियो की नामावली में सर्वप्रथम मेरा नाम दर्ज कर अनुग्रहीत कीजिएगा। कान्फ्रेस की हरएक कार्यवाही मे मेरा हार्दिक सहयोग है। श्री ताराचंदजी दोसी, सिरोही
___ सिरोही राज्य द्वारा प्राबू मन्दिरो के दर्शनार्थियो से जो मुण्डका कर लिया जाता है वह अत्यन्त निन्दनीय है। और जिन मन्दिरो पर इनके सस्थापको ने करोडो रुपये लगाए है और अखण्ड निधि छोड गए है उसको पूर्णतया न सम्हाल कर टैक्स लगा देना अपमानजनक बात है। उसी को हटाने के लिए पापने जो कदम कान्फ्रेंस के द्वारा बढाया है वह अत्यन्त सराहनीय है। ससार के मुख से एक ही स्वर निकला है कि धार्मिक स्वतन्त्रता पर ऐसे कर कलक है।
श्री बिशनचदजी जैन, मत्री जैन मित्रमण्डल, दिल्ली
इस कार्य को सफल बनाने के लिए तन मन और धन से कोशिश करनी चाहिए। श्री देवराजजी सिंगवी, सोजत सिटी
मै स्वय इस समस्या पर सोचता रहा है। अब आपकी कान्फेस इस दशा मे प्रयल करने जा रही है। यह जानकर मुझे अत्यन्त प्रसन्नता हुई, मैं आपकी हर प्रकार से सेवा करने के लिए तैयार हूँ। श्री निवास जैन सघ नीबाज, मारवाड
सघ आबू के जैन मन्दिरो पर सिरोही राज्य द्वारा लगाए गए करो को अनुचित समझता है और प्रार्थना करता है कि सिरोही राज्य इन टैक्सो को जल्दी हटा कर यह कलक दूर करे। कान्फ्रेंस के साथ सघ का पूर्ण सहयोग है ।