________________
श्री दिगम्बर जैन कालिज
बड़ौत (मेरठ) उत्तरप्रदेश
श्री दिगम्बर जैन कालिज बडौत की स्थापना २० जनवरी १९१६ को एक छोटीसी पाठशाला के रूप में हुई थी । सन् १९२१ मे हाई स्कूल लिये मान्यता प्राप्त हुई तथा समाज के सतत प्रयत्नों से हाईस्कूल १९४० से इण्टर कालिज के रूप में परिणत हो गया । उसी समय स्वर्गीय ला० तनसुखरायजी के कर-कमलो द्वारा इसके नवीन भवन का शिलान्यास हुआ | आपने कालिज को १००१) रु० का दान दिया । आजकल उस भवन मे दिगम्बर जैन पॉलिटेकनिक कक्षाएँ चल रही हैं ।
1
वर्तमान मे दिगम्बर जैन कालिज में एम० ए०, एम० एस० सी० वी० ए०, बी० एस० सी०, तथा बी० ए० की शिक्षा का समुचित प्रबन्ध है तथा इसी के अन्तर्गत एक इण्टर कालिज, प्राइमरी स्कूल, वालनिकेतन एव बालिका विद्यालय स्थापित हैं । इन सब सस्थाओ लगभग ३००० छात्र शिक्षा पा रहे है ।