________________
३५२
जनशासन
जिस प्रकार कूटनीतिन अग्रेज भारतवासियोका स्वार्थवश भ्रान्त चित्रण करते हुए उनको लकडहारे और पानी भरनेवाले (Hewers of wood and drawers of water) लिखते थे, उसी प्रकारकी दूपित भावनावाले एक पादरी महागय लिखते है"-जैनियोके पास महत्त्वपूर्ण साहित्यका अभाव है, जिस धर्ममें इस प्रकारकी मुख्य वाते मानी जाये, कि ईश्वरको नहीं मानो, मनुप्यकी पूजा करो, क्रूर सादिका सरक्षण करो, उस धर्मको जीवित रहनेका अधिकार नहीं है।
चोल नरेगोके गज्यमे जैन मन्दिर, मठादिका अपार नाग किया गया। इस सम्बन्धमे प्रायगरका कथन है-The chola. sovereigns had ever remained bitter enemies of the faith and who is there that does not know of Raja Chol 's terrible destruction of the Jain temples and monasteries and the ravaging of the country as far as Puligeri ?
गुजरातके नरेश अजयदेवने शिवभक्तिके अतिरेकवग वारहवी सदीमें । जैनियोका अत्यन्त निमर्म सहार किया और जैन प्रमुख लोगोकी बडी बेरहमीके माथ हत्या की । श्री प्रार्चेल (Archael) ने इसे इन शब्दोमें व्यक्त किया है-'Ajayadeva. a. Shiva King of Gu]rat (1174-1176) began his seign by a merciless persecution of the Jains, torturing their leaders to death.' ऐसे अवर्णनीय अत्याचारोके होते हुए भी
१ The Jains have no literature worthy of the name. A religion in which the chief point insisted on are that one should decry God, worship man & nourish vermin has indeed no right to exist,” W. IIopkins-Religion of India. p. 207