________________
प्रबुद्ध-साधक
१०६
-
बिना किसी विकार-युक्त ही दृष्टिपात करते हुए देखा है। उन महिलाओके अन्त करणमे वे ही भाव होते थे जो सडकपर से जाते हुए किसी साधुको देखनेपर होते है। महिलाएँ भक्तिपूर्वक उनको आहार बहुधा कराती थी। एक दूसरे विदेशी यात्री टेवरनियरने लिखा है-"यद्यपि स्त्रिया भक्तिपूर्वक उनके समीप पहुँचती है फिर भी उनमे विकार-भावका रचमात्र भी दर्शन नहीं होता। इसके सिवा उनका दर्शन कर तुम यह कहोगे कि वे आत्म-ध्यानमे निमग्न है।" ___मेक्रिण्डल नामक विद्वान् पुरातन-भारत नामक अपनी पुस्तकमे लिखते है-"दिगम्बर विहार करनेवाले यह जैन मुनि कष्टोकी परवाह नही करते थे। वे सबसे अधिक सन्मानकी दृष्टिसे देखे जाते थे। प्रत्येक धनी व्यक्तिका घर उनके लिए उन्मुक्त था यहातक कि वे अन्त पुरमें भी जा सकते थे।"
{ "I have often met generally in the territory of some Raja bands of these naked Fakırs. I have seen them walk stark naked through a large town, women & girls looking at them without any more emotion than may be created, when a hermit passes through our streets. Females often bring them alms with devotion .." Dr. Bernier's Travels in the Moghul Empire. p. 317
२ "Although the women reach them out of devotion . ...you do not see in them any sign of sensuality, but on the contrary you would say they are absorbed in abstraction,">JB Tavernier's Travels p 291-292
"These men (Jain Saints,) went about naked innured themselves to hardships and were held in highest honour. Every wealthy house is open to them even to the apartments of the women,"
Mc. Crindle's---Ancient India P. 71-72.