________________
( २१६) १. प्रियकारिणी-जो नाथवंशी कुंडपुर ( ज़िला मजफ्फरपुर) के राजा सिद्धार्थ जैनी को विवाही गई थी व जो श्री महावीर स्वामी की माता थी ।
२. मृगावती-वत्सदेश के कौशाम्बी नगर के चन्द्रवंशी राजा शतानीक जैनको विवाही गई थी।
३. सुप्रभा-जो दशाणदेश (मंदसौर के निकट ) के हेरकच्छ नगर के सूर्यवंशी जैनी राजा दशरथ को विवाही गई।
१.प्रभावती-जो कच्छ देशके रोलक नगरके जैनीराजा उदयनको विवाही गई।
५. ज्येष्ठा-जिसको गंधार देश (कन्धार) के महीनगर के राजा सात्यक ने मांगी थी।
६. चेलना-जो राजगृह के राजा श्रेणिक या विम्बसार को विवाही गई। ७. चन्दना-जो विवाह न कर आर्यिका हो गई।
(उत्तर पुगण पर्व ७५ श्लोक १ से ३५) (३) हेमांगदेश-राजपुर का राजा सत्यंधर व पुत्र जीवन्धर जैनी। (उत्तरपुराण पर्व ७५) . (४) विदेहदेश-राजपुर का राजा गणेन्द्र।
(उ० पु० पर्व ७५) • (५) चंपानगरी का राजा जैनी श्वेतवाहन, फिर जैन मुनि धर्मरुचि।
(उ० पु० पर्व ७६ श्लोक --8) (६) सुरम्यदेश-पोदनापुर का राजा विद्रद्राज। (७) मगधदेश-तुप्रतिष्ठ नगरका राजा जयसेन जैनी।
(उ०पू० पर्व ७६ श्लोक २१७-२२१)