________________
(१५) [१] गर्भाधान क्रिया-पत्नी रजस्वला हो कर पांचवें या छटे दिन पति सहित देव पूजादि करे, फिर रात्रि को सहवास करे।
[२] प्रीति क्रिया-गर्भ से तीसरे महीने पूजा व उत्सव करना।
[३] सुप्रीति क्रिया-गर्भ से पांचवे मासमें पूजा व उत्सव करना।
[४] धृति क्रिया-गर्भ वृद्धि के लिये ७ वे मास में पूजा व उत्सव करना।
[५मोद क्रिया-नौवे मासमें पूजा व उत्सव करके गर्मिणी के शिर पर मंत्र पूर्वक वीजाक्षर लिखना व रक्षासूत्र बांधना।
[६] मियोद्भव क्रिया-जन्म होने पर पूजा व उत्सव करना।
[७] नाम कर्म क्रिया-जन्म से १२ वें दिन पूजा कराके गृहस्थाचार्य द्वारा नाम रखवाना व उत्लव करना।
[८] बहिर्यान क्रिया-दूसरे, तीसरे या चौथे मास पूजा कराके प्रसूतिगृह से वालक सहित मा का बाहर आना।
निषद्या क्रिया- बालक को बिठाने की क्रिया पूजा सहित करना।
[१०] अन्न प्राशन किया-७ या ८ या : मास का बालक हो तब उसे पूजा व उत्सव पूर्वक अन्न खिलाना शुरू करना।