________________
( १५३ )
कितनी व कै दफ़े १६. हरी तरकारी व सचित्त वस्तु कितनी १७. सर्व भोजन पान वस्तुओं की संख्या । इनमें से जिस किसी को न भोगना हो, बिल्कुल त्याग देवे । इसके पाँच श्रतीचार है-
भूलसे छोड़ी हुई सचित्त वस्तु खालेना, छोड़ी हुई सचित्त पर रखी हुई या उससे ढकी हुई वस्तु खाना, छोड़ी हुई सचित्त से मिली वस्तु खालेना, कामोद्दीपक रस खाना, अपक व दुष्पक्व पदार्थ खाना ।
(७) अतिथिसंविभाग --- अतिथि या साधु को दान देकर भोजन करना | अपने कुटम्व के लिये बनाये भोजन में से पहले कहे तीन प्रकार के पात्रों को दान देना । नौ प्रकार भक्ति यथासंभव पालना - भक्ति से पड़गाहना ( घर में ले जाना ), उच्च आसन देना, पग धोना, नमस्कार करना, पूजना, मन शुद्धि, बचन शुद्धि, काय शुद्धि, भोजन शुद्धि रखना । साधु के लिये नौ भक्ति पूर्ण करना योग्य है । इसके निम्न पाँच दोष बचाना चाहियें, जो साधु को व सचित्त त्यागी को दान की अपेक्षा से हैं :--
सचित्त ( हरे पत्ते ) पर रखी वस्तु देना, सचित्त से ढकी वस्तु देना, आप बुलाकर स्वयं न दान दे दूसरे को दान करने को वह कर चले जाना, ईर्षा से देना, समय उल्लंघन कर देना ।
इन श्रन्त के चार को शिक्षावत कहते है ।
( ३ ) सामायिक प्रतिमा
इसमें इतनी बात बढ़ जाती है कि श्रावक को नियम