SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 262
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३८ । दूसरा भाग । मिथ्याज्ञानका बताया है । मिथ्याज्ञानक स फारसे ही विज्ञ न होता है । विज्ञान से ही नामरूप होत हैं । अर्थात् सासारिक प्राणीका शरीर और चेनारूप ढाचा बनता है । ह एक जीवित प्राणी नामरूप 今 | नामरू के होते हुए मनवके भीतर पाच इन्द्रिय और मन ये छ आयतन (organ ) होते है । इन छहों द्वारा विषयका स्पर्श होता है या ग्ररण होता है । विषयोंके ग्रहणसे सुम्व दुखादि वेदना होती है | वेदना से तृष्णा होज ती है। जब किसी बालकको रड्डू खिलाया जाता है वह खाकर उसका सुख पैदाकर उसकी तृष्णा उत्पन्न कर लेता है । जिससे वारवार बड्डूको मागता है । जैन सिद्धात में भी मिथ्यादर्शन सहित ज्ञानको या अज्ञानको ही तृष्णाका मूल बताया है। मिथ्य ज्ञानसे तृष्णा होती है, तृष्णा के कारण उपादान या इच्छा ग्रहणकी होती है । इसीसे ससारका सहकार पडता है । भव बनता है तब जन्म होना है, जन्म होता है तब दुख शोक सेना पीटना, जरामरण होता है । इम तरह इस सूत्र में सर्व दुखों का मुलकारण तृष्णा और अविद्याको बताया है । यह बात जैन सिद्धातसे सिद्ध है । (७) फिर यह बताया है कि अविद्याके नाश होने से सर्व दुखका निरोध होता है। अविद्या के ही कारण तृष्णा होती है । यही बात जैन सिद्धान्तमें है कि मिथ्याज्ञानका नाश होनेसे ही ससारका नाश होजाता है । (८) फिर यह बताया है कि साधकको स्वानुभव या समावि भावपर पहुँचने के लिये सर्व भूत भविष्य वर्तमानके विकल्पोंको,
SR No.010041
Book TitleJain Bauddh Tattvagyana Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages288
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy