SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 104
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८० ] दूसरा भाग । (३) तीसरी स्मृति यह बताई है कि चित्तको जैसा हो वैस जाने । इसका भाव यह है कि ज्ञानी अपने भावोंको पहचाने। मन परिणामोंमें राग, द्वेष, मोह, आकुलता, चचलता, दीनता हो तब वैसा जाने । उसको त्यागने योग्य जाने और जब भावमें राग, द्वेष, मोह न हो, निराकुल चित्त हो, स्थिर हो, व उदार हो तब वैसा जाने । वीतराग भावोंको उपादेय या ग्रहण योग्य समझे । पाचवें वस्त्र सूत्र में अनन्वानुबन्धी क्रोध आदि पश्वीस कषा योंको गिनाया गया है। ज्ञानी पहचान लेता है कि कब मेरे कैसे भाक किस प्रकार के राग व द्वेषसे मलीन है। जो मैलको मैल व निर्मलताको निर्मक जानेगा वही मैळसे हटने व निर्मलता प्राप्त करने का यत्न करेगा। सार समुच्चय में कहते हैं रागद्वेषमयो जीव कामक्रोधवश यत । लोभमोहमद विष्ट ससारे सर त्यसौ ॥ २४ ॥ कामको तथा मोहत्रयोऽव्ये ते महाद्विष । एतेन निर्जिता यावत्तावत्सौख्य कुतो नृणाम् ॥ २६ ॥ भावार्थ- जो जीव रागी है, द्वेषी है व काम तथा क्रोधके वश है लोभ या मोह या मदसे घिरा हुआ है वह ससार में भ्रमण करता है । काम, क्रोध, मोह या रागद्वेष मोह ये तीनों ही महान् शत्रु हैं। जो कोई इनके वशमें जबतक है तबतक मानवोंको सुख कहासे होता है । (४) चौथी स्तुति धर्मोके सम्बन्धमें है । (१) पहली बात यह बताई है कि ज्ञानीको पाच नीवरण दोषोंके सम्बन्धमें जानना चाहिये कि (१) कामभाव, (२) द्रोहभाव,
SR No.010041
Book TitleJain Bauddh Tattvagyana Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages288
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy