________________
हिन्दी - जैन- साहित्य में अलंकार-योजना
१६५
कनक नग । धवल परम पद-रमन जगत-जन अमल कमल खग", . मे अनुप्रासकी सुन्दर छटा है। भैया भगवतीढासके निम्न पद्यमे कितना सुन्दर अनुप्रास है । इसने अनुभूतिको तीव्रता प्रदान की है। यह देखते ही बनता है ।
कटाक कर्म तोरिके छटॉक गाँठ छोरके,
पटाक पाप मोरके तटाक है मृपा गई । aare चिन्ह जानिके, भटाक होय आनके,
नटाकि नृत्य मानके खटाकि वै खरी ठई ॥ arके घोर फारिके तटाक बन्ध टारके,
अट. के रामधारके राक रामकी जई । गटाक शुद्ध पानके हटाकि अच आनको,
घटाकि आप दानको सटाक ज्यो बधू लई ॥ कवि-बनारसीदासने यमकालंकार की — "केवल पद महिमा कहो, कहो सिद्ध गुणगान" मे कितनी सुष्ठु योजना की है। भैया भगवतीदासकी कवितामे तो यमकालंकारकी भरमार है । निम्न पद्यमें यमककी कितनी सुन्दर योजना की गई है।
एक मतवाले कहें अन्य मतवारे सव,
एक मतवारे पर वारे मत सारे हैं। एक पंच तत्व वारे एक-एक तत्व वारे,
एक भ्रम मतबारे एक एक न्यारे हैं । जैसे मतवारे व तैसे मतवारे बकै,
तासों मतवारे तर्के बिना मतवारे हैं । शान्तिरस बारे को मतको निवारे रहें,
तेई प्रान प्यारे रहें और सब वारे हैं ॥ इस पद्यमें प्रथम मतबारेका अर्थ मतवाले और द्वितीय मतवारेका
•