________________
१२
वेदना वाला है ? हाँ, गौतम ! जो महावेदना वाला है वह महानिर्जरा वाला है और जो महा निर्जरा वाला है वह महावेदना वाला है। - २-अहो भगवान् ! क्या महावेदना वाले और अल्प वेदना वाले जीवों में जो जीव प्रशस्त निर्जरा वाला है वह श्रेष्ठ है ? हाँ, गौतम ! महावेदना वाले और अल्प वेदना वाले जीवों में जो जीव प्रशस्त निर्जरा वाला है वह श्रेष्ठ है। .
३-अहो भगवान् ! क्या छठी नरक के और सातवीं नरक के नेरीया श्रमण निन्थों से महानिर्जरा वाले हैं ? हे गौतम ! णो इण समट्ठ ( यह बात नहीं है)। अहो भगवान् ! इसका क्या कारण है ? हे गौतम ! जैसे दो वस्त्र हैं, उनमें से एक तो कर्दम ( कीचड़ ) के रंग से रंगा हुआ है, महा चिकनाई के कारण पक्का रंग लगा हुआ है और एक वस्त्र खंजन ( काजल ) के रंग में रंगा हुआ है, चिकनाई नहीं लगी हुई है । हे गौतम ! इन दोनों वस्त्रों में से कौन सा वस्त्र कठिनता से धोया जाता है, कठिनता से दाग छुड़ाये जाते हैं, कठिनता से उज्ज्वल (निर्मल ) किया जाता है और कौन सा वस्त्र सुखपूर्वक धोया जाता है यावत् सुखपूर्वक निर्मल किया जाता है ? अहो भगवान् ! कर्दम रंग से रंगा हुआ वस्त्र कठिनता से धोया जाता है यावत् कठिनता से निर्मल होता है और खंजन रंग से रंगा हुआ वस्त्र सुखपूर्वक धोया जाता है यावत्