________________
१०५
वेदना और निर्जरा में तीन काल आसरी कह देना | वेदना और निर्जरा का समय एक नहीं है । जिस समय वेदता उस समय निर्जरता नहीं है । जिस समय निर्जरता है, उस समय वेदता नहीं । वेदना और निर्जरा का समय लग अलग है । इस तरह २४ ही दण्डक पर १२० अलावा कह देना । हो भगवान् ! क्या समुच्चय जीव शाश्वत हैं या अशाश्वत हैं ? हे गौतम ! द्रव्य की अपेक्षा (द्रव्यार्थिक नय की अपेक्षा ) जीव शाश्वत हैं और पर्याय की अपेक्षा (पर्यायार्थिक नय की अपेक्षा ) जीव अशाश्वत हैं । इस तरह २४ ही दण्डक कह देना ।
-
'
:
2.
सेवं भंते !
सेवं भंते !!
( थोकड़ा नं० ६१ )
* श्री भगवतीजी सूत्र के सातवें शतक के चौथे उददेशे में 'जीव' का थोकड़ा, चलता है सो कहते हैं-जीवा १, छव्विह पुढवीर, जीवाण ३, ठिई भवट्टिई ४, काये५, । गिल्लेवण ६, अणगारे ७, किरियासम्मत्त मिच्छतं ८ ।।
१- अहो भगवान् ! संसारी जीव के कितने भेद हैं ? गौतम ! ६ भेद हैं- पृथ्वीकाय, अकाय, तेउकाय, वायुकाय, वनस्पतिकाय, त्रसकाय
TWO MIK
* छहकाय जीवों के भेदानुभेद श्री पन्नवणा सूत्र पद पहले के अनुसार जान लेना चाहिये ।